आज सुबह सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनके नाम राज्यपाल को सौंप दिए गए हैं। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना है उनके पास फोन भी पहुंचने लगे हैं। सम्भावना हैं कि 28 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
लंबे इंतजार के बाद सीएम मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार आज होगा। सीएम ने सोमवार सुबह राज्यपाल से मुलाकात की है। जिन नेताओं को मंत्री बनाया जाना है उनके पास फोन पहुंचने लगे हैं। कैबिनेट विस्तार में सीनियर नेताओं के साथ-साथ युवा चेहरों को भी मौका दिया जाएगा। 25 से 30 विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
इन नेताओं के पास पहुंचा फोन
जानकारी के अनुसार, राकेश सिंह, विश्वास सारंग, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, अर्चना चिटनिस, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, गोविंद राजपूत, कृष्णा गौर को मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए फोन पहुंच गया है। इसके अलावा विजय शाह को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। मोहन मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री और 6 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की शपथ ले सकते हैं।
राव उदय प्रताप सिंह , तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, एंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह, राधा सिंह मोहन, नरेंद्र शिवाजी पटेल के पास भी फोन पहुंचा है।
सभी गुटों को साधने की कोशिश पर जोर
मंत्रिमंडल विस्तार में सभी गुटों को साधने की कोशिश की गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से फाइनल हुए नामों में सिंधिया के चार से पांच विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। सिंधिया खेमे के उन्हीं विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा जो शिवराज सिंह चौहान की कैबिनेट में भी मंत्री थे।
Comments (0)