मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कई इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। बिजली कंपनी की ओर जारी जानकारी के अनुसार, एक बार फिर मेंटेनेंस कार्य के चलते 1 से 6 घंटे तक शहर के अलग-अलग इलाकों के हिसाब से शटडाउन किया जाएगा। ऐसे में आज त्योहार का दिन होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।अगर आप भी बिजली कटौती के चलते होने वाली परेशानी से बचना चाहते हैं तो समय अपने इलाके की बिजली कटोती के समय से पहले बिजली से संबंधित जरूरी काम निपटा लें। आइये जानें शहर के किन-किन इलाकों में आज बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
समय के हिसाब से इन क्षेत्रो में होगी बिजली कटोती
सुबह 7 से 8 बजे के बीच दीनदयाल परिसर और आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे के बीच चंदन नगर, दीक्षा नगर, गौतम नगर, गुलाबी नगर, अमृत होम्स, आशिमा रॉयल और आसपास।
सुबह 9 से दोपहर 3 बजे के बीच इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाके।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, अमराई, गेहूंखेड़ा, रविशंकर नगर, ई-1, ई-2, अरेरा कॉलोनी, 7 नंबर स्टॉप, मानसरोवर कॉम्पलेक्स और आसपास।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे के बीच आनंद नगर, इशान कॉलोनी, गंधर्व कॉलोनी, पटेल नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, नर्मदा परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी और आसपास के इलाके शामिल है।
Comments (0)