क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर एक बार फिर क्रिकेट की पिच पर चौके-छक्के लगाते नजर आएंगे। सचिन के साथ क्रिकेट के दिग्गज ब्रायन लारा, शेन वॉट्सन और जॉन्टी रॉड्स दिग्गज पूर्व क्रिकेटर भी फिर से पिच पर नजर आएंगे। दरअसल, रायपुर में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आयोजन किया जा रहा है। इस लीग की शुरुआत 28 नवंबर से होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला रायपुर के शहीद वीरनारायण स्टेडियम में खेला जाएगा। इस आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ और रायपुर के खिलाड़ी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
दुनिया की 6 टीमें हिस्सी लेगी
रायपुर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में दुनिया की 6 टीमें हिस्सी लेगी। जिसमें सभी पूर्व क्रिकेटर शामिल होंगे। यह टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। जो 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा।टीम इंडिया-सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज-ब्रायन लारा
श्रीलंका-कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया-शेन वॉटसन
इंग्लैंड-इयोन मोर्गन
दक्षिण अफ्रीका-जैक कैलिस
Comments (0)