CG NEWS : दुर्ग में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, रेलवे क्रॉसिंग के पास युवक को रोककर बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया और ईंट-पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात मृतक रॉकी देशमुख नाम का युवक रेलवे क्रॉसिंग से होते हुए अपने घर जा रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उसे रोका और उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। आरोपियों ने ईंट और पत्थर से रॉकी पर वार किया। हमले में रॉकी की मौत हो गई।
Comments (0)