मध्य प्रदेश के मंत्रिमंडल का गठन दोपहर करीब 3.30 बजे होगा. मंत्रिमंडल को लेकर प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विकास के मॉडल का मंत्रिमंडल बनने जा रहा है. नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम छूने वाला मंत्रिमंडल बनने जा रहा है. पुराने एक्सपीरियंस और नए जोश का संतुलन होगा मंत्रिमंडल. मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट की तैयारी पूरी है. सूत्रों के मुताबिक, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, राव उदय प्रताप सिंह, विश्वास सारंग, तुलसी सिलावट, राकेश शुक्ला, नारायण सिंह कुशवाहा, प्रद्युम्न तोमर, कृष्णा गौर, एंदल सिंह कंसाना, संपतिया उईके, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह और प्रभु राम चौधरी के नाम करीब-करीब तय हैं. मंत्रि मंडल के गठन से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 25 दिसंबर की सुबह राज्यपाल मंगू भाई पटेल से उनके निवास पर मुलाकात कर चुके हैं|
नौजवान मुख्यमंत्री के नेतृत्व में विकास के आयाम छूने वाला मंत्रिमंडल बनने जा रहा
Comments (0)