राजधानी भोपाल के लोगों के लिए नवरात्रि के त्योहार पर बिजली ने समस्या पैदा कर रखी है। नवरात्रि पर्व के दौरान भोपाल रहवासियों को लगातार बिजली कटौती के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को सोमवार के दिन भी बिजली कटौती की समस्या झेलनी पड़ेगी। भोपाल के कुल 30 इलाकों में 3 से 8 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में उनको हिदायत दी जाती है कि वे बिजली जाने से पहले ही अपने सारे जरूरी काम समय पर निपटा लें। जानकारी के अनुसार भोपाल के लोगों को बिजली गुल की समस्या का सामना इसलिए करना पड़ रहा है क्योंकि कुछ इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस काम कर रही है। सोमवार को कई इलाकों में बिजली गुल की समस्या रहेगी। इनमें चार इमली, 74 बंगलो, इंडस टाउन, मिनाल रेसीडेंसी, सर्वधर्म ए और बी सेक्टर के साथ कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
राजधानी भोपाल के लोगों के लिए नवरात्रि के त्योहार पर बिजली ने समस्या पैदा कर रखी है। नवरात्रि पर्व के दौरान भोपाल रहवासियों को लगातार बिजली कटौती के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
Comments (0)