भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को भी कटौती जारी रहेगी। शहर के 30 से अधिक रहवासी क्षेत्रों में बिजली की कटौती होगी। बिजली विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन इलाकों में सोमवार को कंपनी के कर्मचारी मेंटेनेंस का काम करेंगे। इसके चलते यहां पर बिजली की सप्लाई बंद रखी जाएगी। बिजली कटौती के दौरान अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे समय से अपना काम पूरा कर ले, ताकि पावर कट के कारण उन्हे दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
जिन इलाकों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी उनमें आकृति इन्क्लेव, रिवेरा टॉवर, सुरुचि नगर, निवेश नगर, मंदाकिनी कॉलोनी, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टॉवर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेसीडेंसी, फॉरच्यून स्टेट, पैलेस ओर्चेड, सर्वधर्म ए एवं बी सेक्टर, शालीमार गार्डन, रुद्राक्ष पार्क, इंडस गार्डन टाउन, रोहित नगर, आदि परिसर, कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नौरी रोड, हाथीखाना, बैंड मास्टर चौराहा, शालीमार पार्क और इसके आसपास के इलाके शामिल हैं। इन इलाकों में 5 घंटे तक की बिजली की कटौती होगी।
भोपाल में आज 30 से अधिक क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। बिजली विभाग के मुताबिक मेंटेनेंस के कारण बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
Comments (0)