प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नई टीम बनाने के पहले संगठन की सर्जरी शुरू कर दी है। साथ ही यह भी बताने का प्रयास किया है कि टीम में हैं तो सक्रियता से काम करना होगा। इसी कड़ी में 18 ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों को हटा दिया गया है। इनमें ज्यादातर निष्क्रिय थे। इनमें छिंदवाड़ा, देवास, आलीराजपुर, धार, विदिशा, झाबुआ, दमोह जिलों के ब्लॉक अध्यक्ष शामिल हैं। इन पर फील्ड से जुटाई जानकारी पर कार्रवाई की गई। इनकी रिपोर्ट और अनुशंसा पर इन्हें हटाने का निर्णय लिया गया। एक दर्जन जिलाध्यक्षों को भी हटाए जाने की तैयारी है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नई टीम बनाने के पहले संगठन की सर्जरी शुरू कर दी है। साथ ही यह भी बताने का प्रयास किया है कि टीम में हैं तो सक्रियता से काम करना होगा।
Comments (0)