मप्र के इंदौर जिले के एक गांव के कुएं में एक तेदुआ गिर गया जिसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ लग गई. कुएं के अंदर जो कुछ देखा तो लोग दंग रह गए. फिर वन विभाग की टीम को भी सूचना दे दी गई. वह बाहर निकलने का प्रयास कर रहा था, लेकिन सफल नहीं हो सका.
घटना महू तहसील के ग्राम मानपुरा खुर्दा की है. यहां कुएं के पास जंगल से पहुंचा तेंदुआ आ गया और उसमें गिर गया. जब ग्रामीणों को पता चला तो कुएं के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. उसे निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन जब सफल नहीं हुए तो वन विभाग को सूचना दी गई.
गुर्राया तो पता चला
हर रोज की तरह आज सुबह भी ग्रामीण अपने काम में व्यस्त थे. इस दौरान कुछ लोगों का कुएं के पास से निकलना हुआ तो उन्हें कुएं से किसी जानवर के गुर्राने की आवाज सुनाई दी. इस पर उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो उसमें तेंदुआ दिखाई दिया. धीरे-धीरे लोगों को इसका पता चला तो उसे देखने के लिए कुएं के आसपास भीड़ जमा हो गई. कुएं में तेंदुआ गिरने के बाद जहां कुछ लोगों ने उसे निकालने का प्रयास किया तो कुछ लोगो ने उसका वीडियो भी बना लिया और वायरल कर दिया. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि तेंदुआ पानी में तैर रहा है और गुर्राते हुए निकलने का प्रयास भी कर रहा है, लेकिन सफल नहीं हो रहा है.
तत्काल पहुंची टीम
जैसे ही वन विभाग को तेंदुए के कुएं में गिरने की सूचना मिली तो अधिकारियों के साथ कर्मचारियों की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और तेंदुए को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बाहर निकाला गया. अब उसके स्वास्थ्य की जांच की जाएगी.
Comments (0)