जीतू पटवारी को कांग्रेस ने नया पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह पूर्व सीएम कमलनाथ की जगह प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारियां संभालेंगे। जीतू पटवारी 19 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे। उससे पहले रविवार को उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सासंद राहुल गांधी से मुलाकात की। वहीं मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की है।
हमारी चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है
पीसीसी चीफ नियुक्त होने के बाद जीतू पटवारी ने बताया, ''हमारी चुनौती लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करना है। कांग्रेस की विचारधारा हर किसी तक पहुंचनी चाहिए। हम सामूहिक नेतृत्व के साथ काम कर रहे हैं।'' वहीं, राहुल गांधी से मुलाकात की तस्वीर 'X' पर शेयर करते हुए जीतू पटवारी ने लिखा कि, ''भारत के महान लोकतंत्र के अमूल्य मूल्यों और लोकतांत्रिक गरिमा की रक्षा के लिए संकल्पित हमारे मार्गदर्शक और वरिष्ठ नेता आदरणीय राहुल गांधी जी से आज मुलाकात की। मध्यप्रदेश के कांग्रेस परिवारजनों में असीम उत्साह है। हम सभी का स्नेह, सहयोग और आशीर्वाद लेकर नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे। कांग्रेस की विचारधारा को जन-मन पहुंचाएंगे।''
सभी का आत्मीय स्वागत
उधर, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'X' पर दी है और लिखा, ''नवनियुक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम “सभी का आत्मीय स्वागत है।'' कांग्रेस ने जीतू पटवारी के पदभार ग्रहण से संबंधित शेड्यूल जारी किया है जिसके अनुसार, वह 19 दिसंबर 9 बजे भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में बदलाव किया गया है। जीतू पटवारी राहुल गांधी के भी करीबी माने जाते हैं।
Comments (0)