मध्यप्रदेश में जारी मत्रिमंडल गठन की कवायद के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की। बता दे कि मुख्यमंत्री बनने के बाद मोहन यादव की प्रधानमंत्री मोदी से यह पहली मुलाकात है। सीएम यादव के साथ उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आज या कल में मंत्रियों के नाम को लेकर अंतिम फैसला होना है। ऐसे में पीएम मोदी के साथ मोहन यादव की यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। वहीं यादव ने इससे पहले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य् सिंधिया से भी मुलाकात की थी।
सांसदों को दिया था रात्रिभोज
मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को दिल्ली में प्रदेश के सांसदों को रात्रि भोज दिया। इसमें 26 सांसद शामिल हुए। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा के समन्वय, भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के प्रदेश में क्रियान्वयन और भारत सरकार के समक्ष लंबित प्रदेश से जुड़े विषयों पर संसदीय क्षेत्रवार चर्चा हुई।Read More: उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं ने MP में बढ़ाई ठिठुरन
Comments (0)