प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से देश को दिवाली से पहले 6611 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने मध्य प्रदेश के रीवा एयरपोर्ट समेत पांच राज्यों के 7 एयरपोर्ट से जुड़ी योजनाओं का वर्चुअली उद्घाटन किया।
एमपी के छठे रीवा एयरपोर्ट का लोकार्पण कर पीएम मोदी ने कहा, यहां पर्यटन और व्यापार को उड़ान मिलेगी। तीसरे कार्यकाल में तीन गुना तेज गति से काम होंगे। इस कार्यकाल के 125 दिनों में 15 हजार करोड़ से अधिक के काम हो चुके हैं। हमारा ध्येय है, जनता का पैसा जनता के उपयोग पर खर्च हो। मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस की सरकार में भ्रष्टाचार की खबरें सुर्खियां बनती थीं। परिवारवाद और तुष्टिकरण में विकास बाधित होता रहा है। हम सबका साथ, सबका विकास के मंत्र पर चलते हैं।
मध्य प्रदेश को अपना 6वां एटरपोर्ट मिल गया है। इस एयरपोर्ट को भी DGCA ने लाइसेंस दे दिया है।
Comments (0)