मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद लगातार प्रशासनिक गतिविधियां देखी जा रही है, ऐसे में दस IAS अधिकारियों के बाद अब दस IPS अधिकारियों को संभागो की जिम्मेदारी सौंपी गई। बता दें कि ये अधिकारी संभागों की कानून व्यवस्था की रिपोर्ट सीधा सीएम को सौपेंगे। इसका कार्यभार ADG रैंक के अधिकारियों को सौंपा गया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये सरकार का एक बड़ा कदम है।
अधिकारी करेंगे क़ानून व्यवस्था की समीक्षा
क़ानून व्यवस्था को लिए गए फैसलों को लेकर संभाग में करवाना होगा पालन। आदतन अपराधियों की भी लिस्ट बनाकर तैयार करेंगे संभागीय अधिकारी और करेंगे कड़ी कार्रवाई। महीने में कम से कम दो बार अधिकारियों को संभाग में आने वाले दिनों का करना होगा दौरा। हर महीने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए संभागीय अधिकारी करेंगे क़ानून व्यवस्था की समीक्षा। त्योहार और अन्य आयोजनों को लेकर भी नज़र रखेंगे संभागीय अधिकारी। मुख्यमंत्री द्वारा संभाग स्तर पर लिए जाने वाली बैठकों में क़ानून व्यवस्था की जानकारी देने के लिए अधिकारियों को उपस्थित रहना होगा अनिवार्य।इन्हें मिली जिम्मेदारी
IPS विजय कटारिया को भोपाल संभाग का बनाया प्रभारी
IPS आलोक रंजन को नर्मदा पुरम
IPS प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव को ग्वालियर
IPS योगेश मुद्गल को शहडोल
IPS पवन श्रीवास्तव को चंबल
IPS अनिल कुमार को रीवा
IPS संजीव शमी को सागर
IPS चंचल शेखर को जबलपुर
IPS जयदीप प्रसाद को इंदौर
IPS योगेश देशमुख को उज्जैन का बनाया प्रभारी
Comments (0)