मध्य प्रदेश में मानसून की वापसी के दौर के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को भी कुछ जिलों मे बारिश हुई। बालाघाट तो तेज बारिश से तरबतर हो गया, देर रात तक सिवनी सहित कई जिलों में बारिश हुई। सुबह 8:30 बजे से शाम के 5:30 बजे तक बालाघाट की मलाजखंड में 8 मिलीमीटर पानी बरस गया। खंडवा में दो धार में 0.7 डिग्री से मिली मीटर बारिश हुई।इसके अलावा शिवानी सहित कुछ जिलों में रात में भी बारिश हुई है।
अरब सागर एवं राजस्थान पर बनी दो मौसम प्रणालियों के प्रभाव के कारण हवाओं के साथ मध्य प्रदेश में नमी आ रही है। इसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और कुछ जगहों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो रही है। नर्मदापुरम, जबलपुर एवं इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश के आसार हैं।
मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई के बीच कुछ जिलों में अभी भी बारिश जारी है। बालाघाट में तेज बारिश हुई, तो धार में हल्की वर्षा दर्ज हुई। कई जिलों में बादल छाए हुए हैं और नर्मदापुरम, जबलपुर, इंदौर में बारिश के आसार हैं।
Comments (0)