छत्तीसगढ़ में कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के प्रदर्शन के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने एक लेटर जारी किया है। इस लेटर में प्रदेश के कर्मचारी संगठन के तीन प्रमुख संगठन को 15 अक्टूबर को प्रमुख सचिव ने बुलाया है। इन संगठनों के साथ प्रमुख सचिव उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे। बैठक में प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संघ रायपुर, छत्तीसगढ़ प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ और छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
Comments (0)