मध्य प्रदेश के जबलपुर में डेंगू की बीमारी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इस साल डेंगू के आंकड़ों की बात करें तो 325 डेंगू के मरीज शहर में अब तक सामने आ चुके हैं। अभी भी डेंगू के मरीजों के आने का सिलसिला जारी है। वहीं पिछले साल डेंगू के मरीजों का आंकड़ा तकरीबन 300 के लगभग था। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि डेंगू के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं, विभाग का कहना है कि डेंगू प्रभावित इलाकों में उनकी स्वच्छता और जागरूकता की टीम भी जा रही है, जो लोगों को डेंगू से बचने के उपाय और डेंगू के लक्षण होने पर अस्पताल जाने की सलाह दी जा रही है। वहीं अब तक डेंगू से तकरीबन आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है।
मध्य प्रदेश के जबलपुर में डेंगू की बीमारी ने इस बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, इस साल डेंगू के आंकड़ों की बात करें तो 325 डेंगू के मरीज शहर में अब तक सामने आ चुके हैं।
Comments (0)