इस बार पार्टी मंत्रिमंडल विस्तार के लिए नए फॉर्मेट पर काम कर सकती है
क्या होगा फॉरमेट
भोपाल. मध्य प्रदेश की नई सरकार का कैबिनेट विस्तार 19 दिसंबर को हो सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 17 दिसंबर को दिल्ली रवाना होंगे. उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी दिल्ली जाएंगे. बीजेपी के ये पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक के बाद कैबिनट विस्तार का फैसला आ सकता है. बताया जाता है कि पार्टी इसे लेकर नए फार्मेट पर काम कर सकती है. एक तरफ पार्टी हर संसदीय क्षेत्र से एक मंत्री दे सकती है, तो दूसरी तरफ कैबिनेट में तीन बार मंत्री रहे नेताओं को फिर मौका नहीं देगी.
Comments (0)