अनूपपुर. अपर नर्मदा बांध परियोजना को लेकर पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी में किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर, खेतगांव से प्रभावित ग्राम पंचायतों के ग्रामीण, किसान सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे। बांध निर्माण को निरस्त किये जाने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पुष्पराजगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर, खेतगांव के बन जाने से प्रभावित किसान जो यहां के मूल निवासी हैं जिनकी जीविका पूर्णत: कृषि पर आधारित है। आदिवासी समाज की संस्कृति, प्रथा, पारंपरिक जीवन शैली, रीति रिवाज, जैव विविधता, प्राकृतिक आश्रय सब कुछ पूर्ण रूप से नष्ट हो जायेगा। ज्ञापन में वैज्ञानिक तथ्य भी दिये गये हैं जिसमें बताया गया है कि नर्मदा उदगम से 40 किमी के दायरे में हैं। वैज्ञानिकों का मत है कि इस बांध के बन जाने से प्राकृतिक जल स्रोत बंद हो जाते हैं। यहां व्यापक रूप से वन औषधियां नष्ट होंगी पूरे प्रदेश में अमरकंटक की पहाड़ी क्षेत्र में पाई जाने वाली गुलबकावली भी हमेशा के लिये विलुप्त हो जायेगी। महापंचायत के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा यह स्पष्ट रूप से कहा गया कि बिना ग्राम सभा की सहमति से अपर नर्मदा बांध परियोजना शोभापुर, खेतगांव बांध का बनना संभव नही है। जिसके लिये सर्वसम्मति से बांध का कार्य निरस्त किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
अनूपपुर, अपर नर्मदा बांध परियोजना को लेकर पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दमेहड़ी में किसान संघर्ष मोर्चा के बैनर तले महापंचायत का आयोजन किया गया।
Comments (0)