लाडली बहना योजना का लाभ ले रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अपने नाम हटवाने को लेकर सागर में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश से गफलत फैल गई थी कि अपात्र लाडली बहनों के नाम हटाए जाएंगे। हालांकि, राज्य शासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। सागर के महिला व बाल विकास विभाग का आदेश भी रद्द कर दिया गया है।
बता दें, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मार्च 2023 में लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। इसमें पहले एक हजार रुपये और बाद इन्हें बढ़ाकर 1250 रुपये लाडली बहनों को दिए जा रहे हैं। इसमें महिलाओं से नियम शर्तों के अनुसार स्वेच्छा से स्वप्रमाणित आवेदन भरवाए गए। करीब 1.31 करोड़ महिलाओं को योजना का लाभ दिया जा रहा है। इसमें कई आंगनवाड़ी सहायिका, कार्यकर्ता, समस्त अध्यक्ष/ सचिव स्व सहायता समूह के सदस्य भी योजना का लाभ ले रहे हैं।
लाडली बहना योजना का लाभ ले रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को अपने नाम हटवाने को लेकर सागर में जारी आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इस आदेश से गफलत फैल गई थी कि अपात्र लाडली बहनों के नाम हटाए जाएंगे। हालांकि, राज्य शासन ने ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया है। सागर के महिला व बाल विकास विभाग का आदेश भी रद्द कर दिया गया है।
Comments (0)