मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रीवा पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम ने महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर पूजा की।
रीवा निकलने से पहले मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मीडिया से कॉन्क्लेव के विषय में चर्चा की। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाना हम सबका संकल्प है। सरकार विकास के लिए कटिबद्ध है। सरकार लगातार युवाओं के लिए खासकर प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रही है। मुझे इस बात का संतोष है कि इस साल हमने दिसंबर तक का टारगेट लिया है।
सीएम ने आगे कहा कि शासकीय विभिन्न विभागों में लगभग एक लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर देने का काम चालू कर रहे हैं। दिवाली के अवसर पर युवाओं को, खासकर जिन्हें काम की जरूरत है, उन सबके लिए बड़ा मौका है। अब तक के कॉन्क्लेव में लगभग सवा 3 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर मिल चुके हैं। अभी तक मप्र में 2.45 लाख करोड़ का निवेश मिला है
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में शामिल होने के लिए रीवा पहुंच गए हैं। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले सीएम ने महामृत्युंजय मंदिर पहुंचकर पूजा की।
Comments (0)