राजधानी में पुलिस की नाक के नीचे नशे का जखीरा चल रहा था। साबुन बनाने के नाम पर भोपाल के कोटरा अमित चतुर्वेदी ने किराये पर कटारा हिल्स थाना क्षेत्र में बगरोदा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री किराये पर ली। नासिक के सान्याल बाने के साथ एमडी ड्रग्स बनाने लगा।
गुजरात एटीएस व एनसीबी दिल्ली ने फैक्ट्री से 907.09 किलो एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद किया है। ठोस व तरल फॉर्म में जब्त ड्रग्स की कीमत 1814.18 करोड़ है। टीम ने नशे के दोनों सौदागरों को गिरफ्तार किया है। फैक्ट्री में तैयार ड्रग्स के प्रदेश के सबसे बड़े सप्लायर हरीश आंजना को मंदसौर के मालिया खेर खेड़ा से दबोचा।
राजधानी भोपाल में पुलिस की नाक के नीचे नशे का जखीरा चल रहा था। गुजरात एटीएस व एनसीबी दिल्ली ने फैक्ट्री से 907.09 किलो एमडी (मेफेड्रोन) ड्रग्स बरामद किया है।
Comments (0)