अयोध्या में आने वाले नए साल यानी 2024 में जनवरी महीने में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन होने वाला है। जिसे लेकर जमकर तैयारियां की जा रही हैं। इसे लेकर रेलवे भी अपनी तरफ से तैयारियां कर रहा है। भक्त रामलला के दर्शन करने आसानी से अयोध्या पहुंच सकें इसके लिए अब देशभर से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। पूरे देश में चलने वाली ये स्पेशल ट्रेन 26 जनवरी 2024 से 21 फरवरी 2024 तक चलेंगी। राजधानी भोपाल से अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए ट्रेन 5 फरवरी को रवाना होगी।
ये रहेगा रुट
अयोध्या जाने के लिए चलेगी देशभर से 40 स्पेशल ट्रेन। भोपाल से 5 फरवरी को रात 10:30 पर पहली ट्रेन रवाना होगी। 5 फरवरी रात 10:30 बजे 6 फरवरी शाम 5:10 पर अयोध्या पहुंचेगी। 8 फरवरी को अयोध्या से रात 10:35 रवाना होगी 9 फरवरी को दोपहर 3:20 पर भोपाल पहुंचेगी। अयोध्या में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं को भगवान के दर्शन कराने के लिए रेलवे का फैसला।
इतने श्रद्धालु होंगे रवाना
1584 श्रद्धालुओं को लेकर रवाना होगी पहली ट्रेन। 22 कोच की है ट्रेन पूरी तरह स्लीपर कोच वाली होगी, यानी एक कोच में 72 बर्थ होगी। भोपाल से निकलने के बाद ये ट्रेन बीना, झांसी, ग्वालियर, वाया भिंड होती हुई इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और फिर अयोध्या पहुंचेगी। इस ट्रेन को अयोध्या पहुंचने में 18 घंटे 45 मिनट लगेंगे।
स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए मिली मंजूरी
PMO के निर्देश पर रेल मंडल से इस ट्रेन को चलाने के लिए एक प्रस्ताव पश्चिम-मध्य रेल जोन के मुख्यालय को भेजा गया था। जबलपुर मुख्यालय से इस ट्रेन को चलाने के लिए मंजूरी मिल गई है। भोपाल रेल मंडल के डीसीएम ने स्पेशल ट्रेन के शेड्यूल की जानकारी दी है।
Comments (0)