निवाड़ी, बुंदेलखंड की अयोध्या के नाम से विख्यात राजाराम के मंदिर में बनने वाले लड्डुओं को खाद्य विभाग की टीम द्वारा चेक किया गया। इस जांच में लड्डुओं की गुणवत्ता सही पाई गई। बता दें कि भगवान राजाराम को लड्डुओं के साथ राजभोग का प्रसाद लगाया जाता है, जिसको खाद्य विभाग द्वारा चेक किया गया है और सभी की गुणवत्ता सही पाई गई।
बुंदेलखंड की अयोध्या कहे जाने वाले ओरछा के रामराजा मंदिर में खाद्य विभाग द्वारा प्रसाद की जांच की गई। जांच में प्रसाद की गुणवत्ता सही पाई गई। मंदिर में भगवान राजाराम को दिए जाने वाले लड्डू और राजभोग भी गुणवत्तापूर्ण पाए गए।
Comments (0)