मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद सभी को मंत्रिमंडल गठन का इंतज़ार है। कयास लगाए जा रहे है इस बार मंत्रिमंडल में नए के साथ साथ पुराने चेहरों को भी मौका दिया जाएगा। आज से प्रदेश के 16वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया है। जिसमे सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव द्वारा शपथ दिलाई। इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमे उन्होंने सभी नव निर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दी।
मोहन यादव के कार्यकाल में मुझसे बेहतर काम हो - शिवराज
उन्होंने आगे कहा कि, विधानसभा में नई पीढ़ी का मसावेश है, इस बार पीढ़ी परिवर्तन हुआ है ये एक स्वाभविक प्रक्रिया है। दोनों पक्षों में पीढ़ी परिवर्तन हुआ है। मुख्यमंत्री मोहन यादव हैं,नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार हैं। मुख्यमंत्री मोहन के नेतृत्व में प्रदेश विकास की उचाइयां छुएगा। मैंने करीब 17 साल मुख्यमंत्री के तौर पर प्रदेश की सेवा की। मेरी इच्छा है कि मोहन यादव के कार्यकाल में मुझसे बेहतर काम हो।
आने वाले मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं
मोहन यादव, राजेंद्र शुक्ला ,जगदीश देवड़ा और आने वाले मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं। विधायक के नाते मैं विधानसभा को पवित्र मंदिर मानता हूं। विधायक के नाते पूरे सक्रियता के साथ विधानसभा में काम करूंगा। प्रदेश की जनता के भावनाओं को विधानसभा में उठाऊंगा।
सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा
बता दें कि इस बार का विधान सभा सत्र शीतकालीन सत्र 18 से 21 दिसंबर तक चलेगा। 16वीं विधानसभा के प्रथम सत्र के पहले दिन की कार्यसूची जारी की गई है। विधानसभा की कार्रवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद नवनिर्वाचित विधानसभा सदस्यों की सूची पटल पर रखी जाएगी।
Comments (0)