मप्र के सीएम शिवराज ने विदेश में भारत की बुराई और केरोसीन वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार किया है। सीएम शिवराज ने कहा कि देश के सबसे अधिक कुंठित, हताश और निराश नेता राहुल गांधी हैं। देश में उनकी कोई नहीं सुन रहा, तो विदेश जाकर बयान दे रहे हैं। राहुल अपरिवपक्व हैं, लेकिन उनकी पार्टी के ही कुछ नेता उन्हें राष्ट्रीय नेता बनाना चाहते हैं। अब ऐसी पार्टी का तो भगवान ही मालिक है। राहुल गांधी के बयानों से तो अब उनकी देशभक्ति और राष्ट्रनिष्ठा पर ही संदेह और प्रश्न चिन्ह खड़े होते हैं।
ये भी पढ़ें- डीजल , पेट्रोल के दाम कम करने पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पीएम मोदी और वित्तमंत्री का आभार व्यक्त किया
सीएम शिवराज ने कहा कि विदेशी धरती पर जाकर कोई देशभक्त नेता राहुल गांधी की तरह देश द्रोही बयान नहीं देता। विदेश में केरोसीन छिड़क रहा है। अब देश में उनकी कोई नहीं सुनता है, इसलिए विदेश में जाकर ऐसे बयान दे रहे हैं। मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे, तब उनके पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि भारत के पीएम क्या अंडर अचीवर है, तब मैंने कहा था कि वो भारत के प्रधानमंत्री है, वो कभी अंडर अचीवर नहीं हो सकते हैं।
सीएम ने आगे कहा कि हमने कभी विदेश में जाकर देश की आलोचना नहीं की। लेकिन एक कुंठित, हताश व्यक्ति से क्या अपेक्षा की जा सकती है। कुछ कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने की बात कह रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस की तो भगवान ही मालिक है। राहुल गांधी का कुछ नहीं हो सकता है।
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब पूरी दुनिया में भारत की साख बढ़ रही हो तो हमेशा राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। उनका ये गैर जिम्मेदाराना बयान है। देश की जनता उनको माफ नहीं करेगी।
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को एक साक्षात्कार भी दिया है। राहुल गांधी ने कहा है कि देश में ध्रुवीकरण बढ़ता जा रहा है, बेरोजगारी अपने चरम पर है, महंगाई बढ़ती जा रही है। बीजेपी ने देश में हर तरफ केरोसीन छिड़क दिया है बस एक चिंगारी से हम सब एक बड़ी समस्या के बीच होंगे।
Comments (0)