अब नए साल में वे काम पूरे होंगे और शहर को मेट्रो के 17 किलोमीटर के संचालन के अलावा ब्रिज और बस स्टेशनों की सौगात मिलेगी। नए साल में इंदौर में और भी नए काम शुरू हो सकते है,क्योंकि चार साल बाद उज्जैन में सिंहस्थ मेला लगेगा।
मेट्रो का ट्रायल रन रेडिसन चौराहे तक
इस साल मेट्रो का ट्रायल रन गांधी नगर डिपो से पहले स्टेशन तक हुआ, लेकिन नए साल में ट्रायल रन 17 किलोमीटर का होगा और यहां तक मेट्रा का संचालन भी शुरू हो सकता है। एमआर 10 ब्रिज के रेडिसन चौराहा तक मेट्रो के बचे काम को पूरा किया जा रहा है। फिलहाल मध्य हिस्से का काम शुरू नहीं हुआ है। यहां सर्वे हो चुका है।ब्रिज करेंगे रिंग रोड की राह आसान
शहर में चार नए ब्रिज बन रहे है। सालभर में तीन ब्रिजों का निर्माण पूरा हो सकता है। सबसे पहले खजराना ब्रिज तैयार होगा। यहां का काम तेजी से चल रहा है। इस ब्रिज पर 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च की जा रही है। इसके अलावा भंवरकुआं, हवा बंगला ब्रिज का काम भी तेजी से जारी है। लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस चौराहे पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा रहता है। डबल डेकर ब्रिजों के निर्माण में सालभर से ज्यादा का समय लग सकता है।मध्य हिस्से में बसों का ट्रैफिक होगा कम
इंदौर में मुंडला नायता और कुर्मेडी में दो नए बस स्टेशन बनकर तैयार हो रहे है। दोनों का काम 80 प्रतिशत तक पूरा हो चुका है। इनके संचालन से महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान की तरफ से आने वाली बसों का आवागमन शहर के मध्य हिस्से में नहीं होगा। दोनो बस स्टेशनों में दो हजार से ज्यादा बसों के संचालन की क्षमता है। स्टेशनों के संचालन से दोनों क्षेत्रों में भी व्यावसायिक गतिविधियां बढ़ेगी।Read More: मध्य प्रदेश में ठण्ड का सितम जारी, जानें कैसा रहेगा मौसम
Comments (0)