मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के साथ मोहन मंत्रिमंडल के सभी सदस्य आज शस्त्रों का पूजन करेंगे। सीएम का शस्त्र पूजन महिला सशक्तिकरण की प्रतीक देवी अहिल्याबाई को समर्पित रहेगा। सीएम डॉ मोहन यादव कई स्थानों पर तो शस्त्र पूजन करेंगे ही, लेकिन अहिल्याबाई की तपोस्थली और राजधानी रही महेश्वर में खास तौर पर शस्त्र पूजन करेंगे।
दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे
सीएम डॉ मोहन यादव सुबह अपने निवास पर शस्त्र पूजन करेंगे। सुबह साढ़े दस बजे भोपाल से रवाना होकर साढ़े ग्यारह बजे महेश्वर पहुंचेंगे। महेश्वर में देवी अहिल्याबाई की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर शस्त्र-पूजन और गौ-पूजन करेंगे। दोपहर में देवी अहिल्याबाई की छावनी रहे इंदौर में शस्त्र-पूजन करेंगे। शाम को भोपाल के बिट्टन मार्केट दशहरा मैदान, रात में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम कोलार रोड और छोला दशहरा मैदान में आयोजित दशहरा कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं प्रदेश के हर जिले में पुलिस शस्त्रागार, कोतवाली और थानों में शस्त्र-पूजन होगा।
पर्व उमंग और उल्लास के प्रतीक होते हैं
मंत्री जिलों में पुलिस शस्त्रागार में पूजन करेंगे तो सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि भी शस्त्र पूजन करेंगे। सीएम ने कहा है कि हमारे पर्व उमंग और उल्लास के प्रतीक होते हैं। इस वर्ष प्रदेश में दशहरा पर्व सरकार और समाज मिलकर धूमधाम के साथ मना रहे हैं और शस्त्र पूजन किया जाएगा।
Comments (0)