CG NEWS : बालोद में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत पर सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताया है। इतना ही नहीं घायलों के बेहतर इलाज के साथ दिवंगतों के परिजनों को 4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के भी निर्देश दिए हैं बता दें कि आज महेंद्रा बस यात्रियों को लेकर जगदलपुर से बैलाडीला के लिए निकली थी। सुबह 10 बजे बालोद पुरूर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे-30 चारामा घाट पर पहले से ही दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक खड़ी थी। इस ट्रक से बस की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में 3 बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को चारामा के हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
Comments (0)