श्योपुर, मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा सीट में कमान संभाल ली है। साथ ही बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत को हराने के लिए जीतू पटवारी ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, उन्होंने खुले मंच से अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को धमकी दी है। जीतू पटवारी ने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों का चलते चुनाव में मैं हिसाब कर दूंगा।
विजयपुर उपचुनाव के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकारी कर्मियों को धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि गड़बड़ी करने वालों का हिसाब चुनाव में ही कर दूंगा। इस लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
Comments (0)