प्रयागराज कुंभ के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुंभ के लिए भोपाल से रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का संचालन भोपाल रेल मंडल सहित पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा।
स्पेशल ट्रेनों की बढ़ेगी संख्या!
पश्चिम-मध्य रेल जोन जबलपुर के विभिन्न स्टेशनों से चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या 6 हो सकती है।
करोड़ों की संख्या में होंगे श्रद्धालु
जनवरी में होने वाले कुंभ में 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें प्रदेशभर से करीब प्रदेशभर से 50 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं की संख्या हो सकती है।
ऐसे में औसतन तीन से पांच फेरों में यह स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इसे लेकर अगले महीने तक प्लान तैयार हो जाएगा।
इस दिन से लगेगा महाकुंभ
हर 12 साल बाद महाकुंभ का मेला लगता है। इस बार प्रयागराज में इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से हो रही है। ये महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रयागराज कुंभ के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुंभ के लिए भोपाल से रेलवे तीन स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इन ट्रेनों का संचालन भोपाल रेल मंडल सहित पश्चिम-मध्य रेलवे जोन के विभिन्न स्टेशनों से किया जाएगा।
Comments (0)