गुना.उत्तराखंड का केदारनाथ धाम पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि मध्य प्रदेश में भी एक केदारनाथ धाम है जो लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है. यह धाम एमपी के गुना शहर से 25 किलो मीटर दूर उमरी के जंगलो में स्थित है. यहां पहुचंने के लिए छोटे और संकीर्ण रास्ते से होकर गुजरकर जाना पड़ता है. भक्त भी यहां आकार आश्चर्य और अनोखी शांति का एहसास करते है.
पहाड़ों को काटकर मंदिर तक पहुंचने का रास्ता बनाया गया है. इस सिद्ध स्थल के चारों ओर घने जंगल हैं. जंगलों के बीचो बीच पहाड़ों के होने से इस स्थान पर कई वर्षो से संत महात्मा तपस्या भी कर रहे है. यहां आपको मंदिर के साथ चार वाटरफाल भी देखने को मिल जाएगे |
पहाड़ों से निरंतर गिरने वाले जल से शिव का अभिषेक होता रहता है
Comments (0)