इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हुआ. रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान एक कार अचानक फंस गई. तभी अचानकर सामने से ट्रेन आ गई. हालांकि समय रहते ड्राइवर कार से निकला और भागने में सफल रहा. कार ट्रेन की चपेट में आ गई. ट्रेन ने गाड़ी को कुछ दूर तक घसीटा. हादसा बाणगंगा इलाके के सुपर कॉरिडोर के पास के रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, कार दिल्ली से इंदौर की तरफ आ रही थी. ड्राइवर रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहा था. ट्रैक में पत्थर और मिट्टी में कार फंस गई. तभी सामने से जयपुर-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई. ट्रेन ने ट्रैक में फंसी कार को टक्कर मार दी. हादसे में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए.
हादसा बाणगंगा इलाके के सुपर कॉरिडोर के पास
Comments (0)