दमोह, 2021 के बाद वापस फिर से डेंगू बीमारी ने जिले में अपनी एंट्री दी है। इस बार इस बीमारी का वेरिएंट इतना प्रभावी है कि उसे पहचान पाना डॉक्टरों के लिए मुश्किल हो रहा है। ऐसे मरीजों डेंगू पॉजिटिव निकल रहे हैं, जिनकी रिपोर्ट देखकर डॉक्टर खुद हैरान है। जिला अस्पताल के विशेषज्ञों की माने तो अभी तक डेंगू के मरीज की पहचान ठंड देकर तेज बुखार, सिर दर्द और प्लेटलेट्स कम होने से आदि लक्षणों से होती थी, पर तीन साल बाद वापस लौटा डेंगू समझ से परे है।
डेंगू के मरीजों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। बताया जाता है कि सर्दी-जुकाम के मरीज भी डेंगू पॉजिटिव निकल रहे हैं। इसके अलावा फेफड़ों में भी डेंगू की वजह से पानी भर रहा है। चेहरे में चकते जैसी शिकायत कई डेंगू मरीजों में देखने का मिल रही है। इधर, मरीजों को ठीक होने में भी इस बार 10 से 12 दिन लग रहे हैं।
2021 के बाद वापस फिर से डेंगू बीमारी ने जिले में अपनी एंट्री दी है। इस बार इस बीमारी का वेरिएंट इतना प्रभावी है कि उसे पहचान पाना डॉक्टरों के लिए मुश्किल हो रहा है।
Comments (0)