मध्य प्रदेश के कॉलेजों में एडमिशन प्रोसेस को लेकर कई बदलाव किए जा रहे हैं। इसमें एक मुख्य बदलाव है कॉलेज के लेवल पर काउंसलिंग का पूरी तरह ऑनलाइन होना। अब कॉलेज लेवल पर काउंसलिंग में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को कॉलेज नहीं जाना होगा। ये काम अब ऑनलाइन ही पूरा किया जाएगा। इस बार ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया में एक चरण और तीन कॉलेज लेवल काउंसलिंग राउंड होंगे।
कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 17 मई 2022 से शुरु होगी
मध्य प्रदेश के कॉलेजों में अंडर और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 17 मई 2022 से शुरु होगी। इस बार स्पोर्ट्स, आर्ट्स, एनसीसी, एनएसएस वगैरह के छात्रों के लिए पांच-पांच सीटें बढ़ाई गई हैं।
सीबीएसई के स्टूडेंट्स पहले टर्म की परीक्षा के आधार पर एप्लाई कर सकते हैं
अभी कई बोर्ड्स जैसे सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है और कई कॉलेज के यूजी के फाइनल ईयर के एग्जाम भी खत्म नहीं हुए हैं। ऐसे में सवाल ये है कि छात्र बिना फाइनल रिजल्ट के कैसे एडमिशन लेंगे। तो आपको बता दें कि सीबीएसई के स्टूडेंट्स पहले टर्म की परीक्षा के आधार पर एप्लाई कर सकते हैं। पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए यूजी कोर्स के दो सालों के अंको के आधार पर बनाया जाएगा।
ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश के रहवासियों को महंगाई का बूस्टर डोज, सांची के प्रोडक्ट हुए महंगे।
आवेदक को समय सीमा के अंदर ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स से वैरिफिकेशन कराना होगा
छात्रों के डॉक्यूमेंट्स में कोई परेशानी होने पर उन्हें फोन पर उन्हें इस बारे में फोन पर सूचना दी जाएगी। ये सूचना मैसेज के द्वारा भी दी जा सकती है। आवेदक को समय सीमा के अंदर ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स से वैरिफिकेशन कराना होगा। ट्रांसफर सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट आदि नहीं चाहिए होंगे।
ये भी पढ़े- ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने कई पदों पर निकाली भर्ती, 22 मई तक करें आवेदन
Comments (0)