माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब बोर्ड परीक्षा में तकनीक से नकल पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई है। इस बार कक्षा दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान केद्रों पर तीसरी निगाह (सीसीटीवी कैमरों) से नजर रखी जाएगी। अब शिक्षा विभाग को सीसीटीवी कैमरों को लेकर तैयारी करनी होगी।
वर्तमान में धार जिले के 60 प्रतिशत से अधिक केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं। वहीं अगर शहर की बात करें तो उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। यहां सीसीटीवी लगे होने की मुख्य वजह यह केंद्र मूल्यांकन केंद्र है। इस वजह से यहां पूर्व में 25 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
वहीं अगर अन्य जगह की बात करें तो कुछ केंद्रों पर सीसीटीवी तो लगे हैं, परंतु वहां पर्याप्त संख्या में कैमरे नहीं है। जिम्मेदारों का कहना है कि अगर माध्यमिक शिक्षा मंडल का निर्देश है तो उसका पालन किया जाएगा। जिस केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे नहीं है, उन केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। दरअसल, कक्षा 10वीं की पांच फरवरी से तो कक्षा 12वीं की छह फरवरी से वार्षिक परीक्षा शुरू हो रही है।
इस बार जिले में कक्षा दसवीं में 27166 तो कक्षा 12वीं में 21887 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए जिले में करीब 150 केंद्र बनाए जाएंगे। इसमें प्राइवेट विद्यालय भी शामिल होंगे। हालांकि केंद्रों की संख्या कम ज्यादा हो सकती है। वहीं अगर सीसीटीवी कैमरा की बात करें, तो जिले महज 50 से 60 केंद्र ऐसे हैं, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए।
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अब बोर्ड परीक्षा में तकनीक से नकल पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई है। इस बार कक्षा दसवीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा के दौरान केद्रों पर तीसरी निगाह (सीसीटीवी कैमरों) से नजर रखी जाएगी। अब शिक्षा विभाग को सीसीटीवी कैमरों को लेकर तैयारी करनी होगी।
Comments (0)