मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले सभी अभ्यर्थियों तथा उनके अभिभावकों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सफल होने वाले अभ्यर्थी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ प्रदेश और देश के विकास में सार्थक योगदान देंगे। जो अभ्यर्थी सफल नहीं हुए वे अपने प्रयासों को अधिक गति देंगे तो निश्चित ही सफलता प्राप्त करेंगे।
10 सफल उम्मीदवारों में 7 महिलाओं ने जगह बनाई
बता दें कि, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चार साल से अधर में लटकी MPPSC 2019 परीक्षा का अंतिम परिणाम और चयन सूची जारी कर दी है। राज्य सेवा परीक्षा 2019 का जो परिणाम आया उसमें टॉप 10 सफल उम्मीदवारों में 7 महिलाओं ने जगह बनाई है। मंगलवार देर रात घोषित परिणाम के अनुसार, प्रिया पाठक राज्य सेवा परीक्षा 2019 में शीर्ष स्थान पर रहीं और उप जिलाधिकारी पद पर चयनित हुईं। डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित शीर्ष 10 उम्मीदवारों में क्रमश: शिवांगी बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रितिका पाटीदार और आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर शामिल हैं।
यह परीक्षा 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी
गौरतलब है कि एमपीएससी की यह परीक्षा 571 पदों के लिए आयोजित की गई थी। 87 फीसदी नतीजे के आधार पर फिलहाल 472 पदों के नतीजों का ऐलान किया गया है। पीएससी द्वारा घोषित नतीजों में कुल 24 डिप्टी कलेक्टर, 19 डीएसपी, 17 कोषालय अधिकारी समेत वाणिज्यिककर अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला पंजीयक जैसे पदों के लिए चयन सूची घोषित की है।
Comments (0)