CG NEWS : आज भगवान राम को लेकर देश भर में उत्साह बना रहे है, वही रायपुर में कई जगहों से राम के नारे से गूज रहा है पूरा गली मोहल्ला। राम के ननिहाल आज हुए राममय अलग अलग शहरों में अखंड रामायण सहित कीर्तन मंडलियों की निकलेगी प्रभात फेरी शोभा यात्रा के दौरान आज सुरक्षा के रहेंगे। पुख्ता इंतजाम भारी संख्या में पुलिस बल की रहेगी। तैनाती ट्रैफिक कंट्रोल रहेगी बड़ी चुनौती शोभा यात्रा वाली जगहों से ट्रैफिक को किया जाएगा डायवर्ट धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के रहेंते कड़े इंतजाम।
MP/CG
Comments (0)