छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा के आठ आईएएस अधिकारियों के प्रभार में बदलाव किए गए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक आईएएस अविनाश चंपावत को सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
आईएएस अन्बलगन पी. को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का सचिव बनाया गया है। आईएएस टोपेश्वर वर्मा को राजस्व मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
आईएएस रीता शांडिल्य के सेवानिवृत्ति के बाद से राजस्व मंडल के अध्यक्ष का पद रिक्त था। वहीं आईएएस जितेंद्र शुक्ला को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक के साथ-साथ प्रबंध संचालक , वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
Comments (0)