CG NEWS : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। जिसकी वजह तेज रफ़्तार और नशे में वाहन चलाना है। वहीं बिलासपुर जिले से भीषण सड़क हादसे की ख़बर सामने आई है। यहां नशे में धुत कार चालक ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला कोनी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, कोनी निवासी धमेंद्र ठाकुर (27) अपने साथी रोहित निषाद, दुर्गेश यादव, राहुल टंडन के साथ रविवार की रात बाइक से शहर की ओर आ रहे थे। रात करीब 9 बजे बाइक सवार युवक बिलासा ताल के पास पहुंचे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने सभी को टक्कर मार दी। हादसे में धर्मेंद्र ठाकुर की सांस घटनास्थल पर ही रुक गई। वहीं तीन की हालत गंभीर है।
Read More: CG NEWS : स्कार्पियों से टकराई बच्चों से भरी School Bus...उड़े परखच्चे, 4 बच्चों की हालत गंभीर .....
Comments (0)