बम मिलने की आशंका के चलते ट्रेन को घंटो रोका गया
उज्जैन से बिलासपुर जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस को बम की सूचना के बाद मिसरोद में रोक दिया गया। अधिकारीओ ने पूरे मामले में पुष्टि नहीं की। लेकिन रात के 10.30 से 1.15 तक लगातार सर्च अभियान चलाया गया। डॉग स्कॉड की मदद से भी हर कोच की जांच की गई। इधर ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्रियों ने बताया की काफी देर से ट्रेन रुकी हुई है। लेकिन कोई सही कारण नहीं बता रहा है।
यात्रियों से उनके आस पास के समान की जांच की करने लिए आरपीएफ के जवान कह रहे थे। अनजान समान को चिन्हित कर आरपीएफ को जानकारी देने को कहा जा रहा था।
Comments (0)