मध्य प्रदेश सरकार को दिवाली से पहले केंद्र सरकार से एक बड़ा तोहफा मिला है। केंद्र ने राज्य को टैक्स के रूप में 13,987 करोड़ रुपए दिए हैं। यह रकम दो किश्तों में दी गई है। इस वजह से राज्य सरकार को इस महीने अतिरिक्त कर्ज नहीं लेना पड़ेगा।
आमतौर पर मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से हर महीने लगभग 7,000 करोड़ रुपए मिलते हैं। लेकिन इस बार यह राशि दोगुनी से भी ज़्यादा है। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र सरकार ने सिर्फ़ एमपी ही नहीं, बल्कि सभी राज्यों को एडवांस टैक्स दिया है।
एमपी सरकार को केंद्र से 13,987 करोड़ रुपये की कर शेयर की दो किश्तें मिलीं। इस राशि ने राज्य सरकार को अतिरिक्त ऋण लेने की योजना को टालने में मदद की। केंद्र ने अगले वित्तवर्ष के अक्टूबर माह की एक अग्रिम किश्त दी है।
Comments (0)