मध्य प्रदेश में बेमौसम बारिश के बीच अब ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। उत्तरी क्षेत्र में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज पहुंचने लगा है। जबकि कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक होने से धूप में चुभन बनी हुई है। राजगढ़, ग्वालियर, जबलपुर, मंडला, नौगांव, रीवा, टीकमगढ़ एवं उमरिया में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।
इसलिए बदल रहा मौसम
देश के अलग-अलग स्थानों पर इस समय चार मौसम प्रणालियों का प्रभाव मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है। प्रदेश में विपरीत प्रकृति की हवाएं आ रही हैं, इनके संयोजन से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हो रही है।
उत्तरी और दक्षिणी दिशाओं से चक्रवात का असर
उत्तरी तमिलनाडु और उससे लगे दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना है, उत्तरी अंडमान पर हवा के ऊपरी भाग में भी एक चक्रवात है, जबकि राजस्थान और उससे लगे एमपी पर प्रति चक्रवात मौजूद है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दो-तीन दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने की संभावना है।
यहां बारिश का अनुमान
मौसम विशेषज्ञों ने रविवार को नर्मदा पुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है।
Comments (0)