मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर हैं। उनके दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। इसी बीच उन्होंने आज केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। कयास लगाये जा रहे है कि सीएम पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ अपने मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात
सीएम मोहन आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह सहित तमाम वरिष्ठ नेताओं से करेंगे मुलाकात। जहां मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा हो सकती है। मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भी दिल्ली में ही करेंगे। वहीं, सीएम के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी दिल्ली गए हैं। इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार पर अंतिम मुहर लगने की अटकलें तेज हो गई हैं। शुक्रवार को बीजेपी की दो दिवसीय बड़ी बैठक का आयोजन है। इस बैठक में सीएम केंद्रीय नेतृत्व से फिर चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके साथ ही सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारियों सहित सभी मोर्चों के अध्यक्षों को भी बुलाया गया है।Read More: MP सरकार ने लिया 2 हजार करोड़ का कर्ज
Comments (0)