मध्यप्रदेश में दो विधानसभा में उपचुनाव की घोषणा के बाद राजनीतिक पार्टियां तैयारी में जुट गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज बैठक होगी। बैठक में बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को लेकर चर्चा होगी।
कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दोनों विधानसभा की कमेटी के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद दोनों सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का पैनल बनाया जाएगा। तीन-तीन नाम का पैनल बनाकर दिल्ली भेजा जाएगा। अगले दो दिन में कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो जाएगा। बताया जाता है कि बुधनी से पूर्व विधायक राजकुमार पटेल, महेश राजपूत के नाम दौड़ में सबसे आगे है, वहीं विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा का टिकट लगभग फाइनल माना जा रहा है। बता दें कि बुधनी विधानसभा सीट शिवराज सिंह चौहान के सांसद बनने एवं वियजपुर सीट कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद खाली हुआ है।
Comments (0)