वैसे तो मानसून मध्य प्रदेश से लगभग विदाई ले चुका है। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 12 अक्टूबर तक प्रदेशभर से पूरी तरह मानसून की विदाई होने की संभावना है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से एक और बड़ा अपडेट सामने आया है। अचानक मानसून के दो सिस्टम एक्टिव होने के कारण प्रदेश के कई जिलों में मानसून की विदाई के बावजूद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।
35 जिलों में गरज-चमक
मानसून की विदाई के दौरान सक्रिय हुए दो सिस्टम के कारण दो दिन में करीब 20 जिलों में बारिश हुई है। इनमें कई जिले ऐसे हैं, जहां से मानसून पहले ही विदा हो चुका है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी भोपाल, इंदौर समेत 35 जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने मीडिया से चर्चा में बताया कि आगामी दिनों में कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल जाएगा। ये सिस्टम आगे बढ़ेगा। इसके कारण प्रदेश में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के साथ साथ बारिश का दौर शुरु होगा। बता दे कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण यहां ये हालात बने हैं।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, देवास, हरदा, सीहोर, शाजापुर, राजगढ़, आगर-मालवा, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, कटनी, सिवनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की गरज-चमक, बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। जबकि इसके ठीक उलट ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर समेत बाकी के जिलों में तेज धूप निकल सकती है।
Comments (0)