CG NEWS : रायपुर । कोरोना के नए वैरिएंट JN 1 को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है, पिछले 24 घंटे के भीतर तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। रायपुर, बिलासपुर और कांकेर जिले में एक-एक नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। राहत की बात ये है कि छत्तीसगढ़ में सक्रमण के इस दौर में एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है।
बिलासपुर जिले में विदेश यात्रा से लौटा एक युवक आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमित मिला है। हालांकि अभी मरीज घर पर ही है। नए वैरिएंट की जांच के लिए सैंपल एम्स भेजा गया है। बिलासपुर में सिम्स, जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा निजी अस्पताल, क्लीनिक, नर्सिंग होम को अलर्ट पर रखा गया है। तिलक नगर सामुदायिक भवन को जांच सेंटर बनाया गया है, जहां रोजाना 100 लोगों के जांच करने का निर्देश सीएमएचओ डॉ. राजेश शुक्ला ने दिए हैं।
Comments (0)