एमपी सरकार में सीएम सहित कुल 31 मंत्रियों की नियुक्ति कर दी गई। इन सभी मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह भी हो चुका है, मगर अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। वहीं इस पर अब राज्य में राजनीति भी तेज हो गई। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने X पर पोस्ट कर सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को आड़े हाथों लिया है।
क्या इसे कहते हैं डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार ?
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सोशल साइट X पर लिखा है कि - क्या इसे कहते हैं डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार। मुख्यमंत्री के चयन का फैसला 10 दिन में ! मंत्रिमंडल का फैसला 12 दिन में ! अब विभागों के बंटवारे में देरी और खींचतान जारी है। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल पूछते हुए आगे अपने इस लेख में लिखा है कि, राज्य में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा आखिर कब होगा ?
उन्होंने कहा कि, डबल इंजन की सरकार में दिल्ली का इंजन ही चलता दिखाई दे रहा है। आखिर राज्य के नए नवेले सीएम जी को कोई अधिकार दिया भी गया है कि नहीं, या सारे फ़रमान दिल्ली दरबार से जारी हो रहे है।
मध्य प्रदेश में "सुस्ताशन" का आरम्भ
कांग्रेस नेता सिंघार ने कहा कि, भाजपा की लेटलतीफ़ी से शासन व्यवस्था ठप्प पड़ी है, जो सरकार विभागों की खींचा-तानी में लगी हो वो जनता को कैसे सम्भालेगी? जनता परेशान है की अपनी समस्याओं के समाधान के लिए किन मंत्रियों के पास जाए? अब जनता मंत्रियों की तरह अपने कार्यों के लिए दिल्ली तो नहीं जा सकती! अब एक बड़ा सवाल ...! सरकार कौन चलाएगा? मध्य प्रदेश में "सुस्ताशन" का आरम्भ
Comments (0)