Bageshwar Dham - बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बिहार के मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, बागेश्वर ( Bageshwar Dham ) बाबा हिंदू-मुस्लिम को लड़ाने का काम करेंगे तो बिहार में एंट्री नहीं मिलेगी। आपको बता दें कि, राजधानी पटना में 13-17 मई तक धीरेंद्र शास्त्री का कार्यक्रम होना हैं।
तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को दी चेतावनी
पंडित धीरेंद्र शास्त्री जहां भी जाते हैं, उनसे पहले विवाद पहुंच जाता हैं। अब ताजा मामला बिहार का हैं, यहां जाने से पहले ही विवाद तेज हो गया है। बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने धीरेंद्र शास्त्री को चेतावनी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा हैं कि, अगर हिंदू-मुस्लिम की बात की तो मैं विरोध करूंगा। हवाई अड्डे पर घेराव करूंगा। लालू के लाल ने आगे कहा कि, अगर धीरेंद्र शास्त्री हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई भाईचारे का संदेश दिया तो ही बिहार में एंट्री हो सकेगी।
तेज प्रताप के बयान को कांग्रेस का समर्थन
वहीं तेज प्रताप के बयान को कांग्रेस ने इशारों-इशारों में सही करार दिया है। एमपी कांग्रेस मीडिया प्रभारी के के मिश्रा ने कहा कि, अपने बयानों के ज़रिए अगर कथावाचक सीमा लांगे तो धरम का नाश होगा। राजनेताओं और कथावाचकों दोनों को अपनी सीमाओं का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि, प्रत्येक व्यक्ति को अभिव्यक्ति का अधिकार है, लेकिन संत महात्माओं को भी धर्म से जुड़ा हुआ शास्त्रों लिखित वह संदेश देना चाहिए, जो इंसानियत और मानवता के पक्ष में होंगे।
ये भी पढ़ें - पहलवानों के विरोध के बीच WFI प्रमुख बृजभूषण ने पोस्ट किया वीडियो, कहा- ऐसा जीवन जीने के बजाय मैं चाहूंगा कि मौत मुझे…
Comments (0)