कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) ने कर्नाटक के बीदर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए एक बार फिर से देश में जातिगत जनगणना की मांग उठाई है। कांग्रेस नेता ( Rahul Gandhi ) ने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि, यदि वे ( पीएम मोदी ) OBC, दलितों और आदिवासी समुदाय का भला करना चाहते हैं, तो 2011 की जनगणना के जातिगत आंकड़ों को सार्वजनिक करें।
राहुल गांधी ने उठाया OBC जनगणना का मुद्दा
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि, यदि हम देश में OBC को आगे ले जाना चाहते हैं और उन्हें उनका अधिकार देना चाहते हैं, तो पहला कदम पीएम मोदी के लिए OBC जनगणना के आंकड़ों को जारी करना होगा। पीएम ऐसा कभी नहीं करेंगे। वह ऐसा इसलिए नहीं करेंगे, क्योंकि वे OBC का कल्याण नहीं चाहते, लेकिन कांग्रेस मौका मिलते ही ऐसा करेगी।
पीएम पर राहुल गांधी ने साधा निशाना
आपको बता दें कि, कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको देखते हुए पूर्व सांसद राहुल गांधी लगातार प्रचार कर रहे है। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि, आप OBC की बात करते हैं, उनकी भागीदारी की बात करते हैं, OBC को ताकत देने की बात करते हैं, भारत की उन्नति में शामिल करने की बात करते हैं, तो पहले OBC गणना को सार्वजनिक करें। पीएम मोदी को चुनौती देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, मैं आपको गारंटी देता हूं कि, भारत के PM यह नहीं करेंगे क्योंकि, वे OBC का हित नहीं चाहते हैं।
कर्नाटक में 40 फीसद कमीशन लिया जा रहा है
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में बीजेपी की वर्तमान सरकार के तथाकथित भ्रष्टाचार पर भी जमकर हल्ला बोला हैं। कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि, कांट्रेक्टर एसोसिएशन ने पीएम को पत्र लिखा और कहा कि, कर्नाटक में 40 फीसद कमीशन लिया जा रहा है। पीएम ने उस चिट्ठी का उत्तर तक नहीं दिया। बीजेपी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि, विधायक का बेटा 8 करोड़ रुपये के साथ पकड़ा जाता है और पीएम एक शब्द नहीं बोलते हैं।
ये भी पढ़ें - MP NEWS: विधानसभा चुनाव में भोजपुरी समाज को साधने के लिए कमलनाथ ने चला ये दाव
Comments (0)