बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Elections) में एक महीने से भी कम समय बचा है। कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी अथानी निर्वाचन क्षेत्र से टिकट नहीं मिलने पर नाराज थे। अब लक्ष्मण सावदी ने विधान परिषद सदस्य और बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। सावदी ने इस्तीफा देते हुए कहा, 'मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। मैं एक स्वाभिमानी राजनेता हूं। मैं किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा हूं'।
बीजेपी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 (Karnataka Assembly Elections 2023) को लेकर बीजेपी (BJP Candidate list for Karnataka Elections) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान ने 189 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। सूची जारी करते हुए केंद्रीय मंत्री और कर्नाटक चुनाव के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमने टिकट वितरण में स्थानीय कार्यकर्ताओं को मौका दिया है।
डॉक्टर, आईएएस को भी मिला टिकट
बता दें कि बीजेपी की इस सूची में 9 डॉक्टर, 31 पोस्ट ग्रेजुएट, 5 वकील, 3 एकेडमिक, 1 आईएएस रिटायर्ड अनिल कुमार, 1 आईपीएस भास्कर राव, 3 सेवानिवृत अधिकारी और 8 महिलाओं को टिकट दिया गया है।
रिटायर्ड आईएएस अनिल कुमार पर रहेगी सबकी नजर
रिटायर्ड अनिल कुमार उस वक्त सुर्खियों में आए जब आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने हाल ही में चित्रदुर्ग में गुरुपीठ के प्रमुख श्री मदारा चन्नय्या स्वामीजी से मुलाकात की थी और अनिल कुमार भी एक अतिथि के रूप वहां मौजूद थे तब यह संकेत दिया कि स्वामीजी और आरएसएस दोनों का वह समर्थन करेंगे। रिटायर्ड अनिल कुमार कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र से पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ जी परमेश्वर के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे है सूची जारी होने से पहले ही अनिल कुमार ने कई दौर की बैठकें कर चुके हैं।
10 मई को होगी वोटिंग
कर्नाटक (Karnataka Elections) में विधानसभा चुनाव 10 मई को एक ही चरण में होंगे। इसके नतीजे 13 मई को आएंगे।कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं, जो 224 विधानसभा सीटों पर मतदान करेंगे।
ये है नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि
गौरतलब है कि नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 13 अप्रैल से शुरू होगी और नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। कर्नाटक में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा ने विधानसभा की कुल 224 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। राज्य में मौजूदा समय में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई हैं और पार्टी उन्हीं के नेतृत्व में चुनाव में जा रही है लेकिन अगर पार्टी चुनाव जीतती है तो सीएम कौन बनेगा अभी इस पर पत्ते नहीं खोले गए हैं।
Read More- रक्षा मंत्री Rajnath Singh आज तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रक्षा सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन
Comments (0)